मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाऊदपुर कोठी में गुरुवार को डॉक्टर प्रकाश सिन्हा की मां हीरा जी सिन्हा से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली। घटना के वक्त वह अपने घर के बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आये और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गये। जबतक वह शोर मचातीं और स्थानीय लोग इकट्ठा होते तबतक दोनों अपराधी भाग निकले। घटना की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...