बक्सर, सितम्बर 16 -- पेज तीन के लिए ----- फेरबदल ब्रजेश को ब्रह्मपुर और निवास को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया अजय को चक्की व संदीप को कृष्णाब्रह्म थाना की कमान सौंपी बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। जिले के पंद्रह थानों में नये थानाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। पुलिस कप्तान शुभम आर्य की तरफ से मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार को ब्रह्मपुर और निवास कुमार को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। कुसुम कुमार केसरी नावानगर के थानाध्यक्ष होंगे। वहीं सब इंस्पेक्टर अनिल पासवान को वासुदेवा, नेहा कुमारी को मुरार, सुरेंद्र बैठा को नैनीजोर, संतोष कुमार को सोनवर्षा, अजय कुमार को चक्की और संदीप राम को कृष्णाब्रह्म थाना की कमान सौंपी गई है। सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी-2 को तिलक राय के हाता, चंदन कुमार को नय...