मुंगेर, दिसम्बर 25 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रात और सुबह में घने कोहरे की ऊजली चादर छाया रहा। सूर्य भगवान की दर्शन लोग बुधवार को नहीं कर सके। इससे आमजन जीवन के साथ वाहनों और ट्रेनों के परिचालन पर सीधा असर हुआ है। पछुआ की सर्द हवाओं के बीच रेल यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों का इंतजार करना मुसीबत बनी थी। ट्रेन चालकों को अपने इंजन का लाइट जलाकर परिचालन करना पड़ा है। खासकर, लंबी दूरी की अधिकांशत: ट्रेनें घंटों विलंब से जमालपुर पहुंची है। ट्रेनों की लेटलतीफी रेलयात्रियों के लिए सिरदर्द हो गया है। इस बावत प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, मीनू मिश्रा, मनीष सहाय, पप्पू कुमार ने कहा कि हर साल घने कोहरे की मार ट्रेनों पर पड़ती है, जिससे ट्रेनों की स्पीड घट जाती है। रेल प्रशासन ने एंटी फॉग डिवाइस लगाने का भी दावा करती है, फिर भी घंटों विलंब से ट्रेन ...