मुंगेर, नवम्बर 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आरपीएफ यार्ड पोस्ट जमालपुर और सीआईबी आरपीएफ मालदा ने जमालपुर स्टेशन पर आयी ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस अवस्था में विदेशी शराब की खेप बरामद की है। करीब 65 विदेशी शराब की बोतलों की बाजार कीमत करीब 5460 रुपये की है। इस बावत सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा ने बताया कि आरपीएफ के एएसआई वाई पाठक और सीआईबी मालदा के एएसआई दीपक कुमार राय व हेड कांस्टेबल नुपुर बरन मिद्या ने बुधवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:00 बजे से छापेमारी की। इसी दौरान ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर आयी। उन्होंने किउल छोर के प्लेटफार्म संख्या 02 के पास दो बैग लावारिस अवस्था में पड़ा देखा और यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन किसी ने भी लावारिस बैग पर दावा नहीं किया। पुलिस ने बै...