साहिबगंज, फरवरी 21 -- साहिबगंज। पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के मालदा डिवीजन ने कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और गुवाहाटी-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के साहिबगंज पहुंचने के समय में संशोधन किया है। 26 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली यात्रा से यह समय प्रभावी होगा। मालदा डीआरएम के पीआरओ के मुताबिक 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल मालदा टाउन में सुबह 04:25/04:35 बजे पहुंचेगी। न्यू फरक्का जंक्शन में 05:07/05:09 बजे, बरहरवा जं. में 05:44/05:46 बजे और साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 06:34/06:39 बजे पहुंचेगी। उधर, 15648 गुवाहाटी-मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 06:46/06:51 बजे पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...