प्रयागराज, मई 23 -- ब्रह्मपुत्र मेल में चोरों ने एक महिला यात्री का पर्स गायब कर दिया। पर्स में गहने थे। प्रयागराज जीआरपी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। जुमई (बिहार) निवासी अंजू शर्मा नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल कोच ए में सफर कर रहीं थीं। नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चली थीं। इस दौरान किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। पर्स में हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल और एक लाख रुपये थे। करीब पांच लाख से अधिक का सामान चोरी होने पर उन्होंने प्रयागराज जीआरपी में शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...