मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पुरानी दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में मंगलवार की सुबह महिला यात्री की मौत हो गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत महिला की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई है। डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में एक 40 वर्षीय महिला यात्रा कर रही थी। जीआरपी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे दिल्ली से आ रही ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में एक महिला यात्री के तबीयत खराब होने की सूचना मिली। सूचना पर रेलवे अस्पताल से डाक्टर को बुलाया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव होने पर डाक्टर ने बीमार महिला का उपचार किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा...