बक्सर, सितम्बर 5 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हमारे संवाददाता। आरपीएफ ने अभियान चलाकर ब्रह्मपुर मेल के एससी कोच से शराब की खेप जब्त करने में सफलता पायी है। इस दौरान दो धंधेबाजों को पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि डॉउन ब्रह्मपुत्र मेल के एससी कोच से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसपर तत्काल अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मुरार थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेयपुर गांव निवासी रुपेश रंजन पांडेय को पकड़ा गया। उसके पास से पांच रॉयल स्टैग एवं एक सिग्नेचर व्हिस्की प्राप्त हुआ। वहीं पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी विशाल कुमार के पास से 48 अदद टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस व्हिस्की शराब बरामद किया गया। दोनों व्यक्तियों को बरामद सामान के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। इंस्पेक्टर ने बत...