मुंगेर, फरवरी 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि महाकुंभ मेला आज अंतिम दिन है। तथा अंतिम दिन पहुंचने को लेकर जमालपुर, मुंगेर के यात्रियों में हाय तौबा मची थी। मंगलवार को सुबह से शाम और रात्रि तक लंबी दूरी की अधिकांशत: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बेकाबू थी। ट्रेन की प्रत्येक कोच यात्रियों से ठसाठस भरी थी। इसबीच सुबह सबसे ज्यादा परेशानी कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल में हुई। ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर सुबह 8.25 बजे आयी। ट्रेन के रुकते ही चढ़ने को लेकर मारामारी और आपधापी शुरू हो गयी। वहीं ट्रेन की अधिकांशत: कोच का दरबाजा पहले से लॉक रहने से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। दर्जनों यात्री ट्रेन के कोच में प्रवेश नहीं कर सके। इसे लेकर स्टेशन प्लेटफार्म पर ही हंगामा व शोर शराबा शुरू कर दिया। आरपीएफ ...