मुंगेर, मार्च 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। कामाख्या से दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन शुक्रवार की दोपहर जमालपुर-बरियारपुर रेलखंड के बीच रतनपुर स्टेशन के करीब फेल हो गया। ब्रह्मपुत्र ट्रेन का इंजन फेल होते ही जहां यात्रियों में खलबली मच गयी। वहीं रेल प्रशासन भी सकते में आ गया। इससे जमालपुर- भागलपुर रेलखंड की अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो गया है। करीब डेढ़ घंटे के बाद ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस जमालपुर पहुंची। दोपहर करीब 12.20 बजे ब्रह्मपुत्र मेल बरियारपुर से जमालपुर सुरंग के पास आ रही थी। इसीबीच अचानक इंजन बंद हो गया है। ट्रेन रनिंग के कारण कुछ दूरी तक सरकती रह गयी। सूचना मिलते ही आईओडब्लू सहित इंजीनियर्स विभाग के कर्मचारी व अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, तथा किसी तरह इंजन को चालू कर ट्रेन को जमालपुर के प्लेटफा...