मुंगेर, अगस्त 11 -- जमालपुर। इम्तेयाज आलम पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने पर्व-त्योहारों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए जहां कई जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, वहीं पूर्वोत्तर रेल महाप्रबंधक (परिचालन), मालीगांव गुवाहाटी प्रशासन ने भी कामाख्या से आंनदविहार के लिए चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस का एक नई क्लोन ट्रेन विकली का परिचालन करेगा। इसके लेकर एक प्रस्ताव पत्र रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को भेजा है। अगर अनुमति मिली तो मेल की एक नई ट्रेन क्लोन विकली बनकर कामाख्या, मालदा, भागलपुर, जमालपुर, किऊल रास्ते चलेंगी। इस क्षेत्र के यह पहली गाड़ी होगी जो एक क्लोन बनकर चलेंगी। रेल प्रशासन नई क्लोन ट्रेन नंबर 15671/72 नंबर सहित नया समय सारणी भी जारी किया है। हालांकि इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद जताई जा...