कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। ईदगाह से नवयुग अस्पताल के सामने से ब्रह्मनगर चौराहे के पास वाटर लाइन टूटने से जलापूर्ति ठप हो गई, साथ ही 40 फुट लंबी सड़क भी धंस गई। इससे इस मार्ग का ट्रैफिक भी दिन भर फंसकर चलता रहा। दोपहर बाद जलसंस्थान ने पुरानी पाइप लाइन हटा नई वाटर पाइप डालने के काम शुरू किया। अफसरों का दावा है कि शुक्रवार की सुबह से एक लाख आबादी को जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। ब्रह्मनगर चौराहे के आसपास कभी नाला धंसने या फिर वाटर लाइन लीकेज से सड़क धंसने का सिलसिला अभी भी जारी है। गुरुवार को जब सड़क धंसी, वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। चारों ओर बैरीकेडिंग कर जलसंस्थान ने काम शुरू कर दिया। बेनाझाबर से सप्लाई होने वाले वाटर के लिए यह लाइन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस लाइन के लीकेज होने से लाखों लीटर पानी बर्बाद...