औरैया, अप्रैल 14 -- औरैया, संवाददाता। बाबा ब्रहादेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया है। मंदिर का दरबार रोशनी से सजाया गया है। चैत्र मास की पूर्णिमा पर लगने वाले इस मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। पड़ोस के जनपदों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। पूजा करते हुए मन्नतें मांग रहे हैं। ब्रह्मदेव बाबा मेला के दूसरे दिन रविवार को जिले से सटे जनपद कन्नौज, जालौन, कानपुर देहात, इटावा, कानपुर नगर व उन्नाव से आए भक्त झंडा-जवारे चढ़ाए। मान्यता है कि बाबा ब्रह्मदेव के दरबार में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। जमौली गांव स्थित इस मंदिर पर हर चैत्र पूर्णिमा पर मेला लगता है। मेला परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकानें सज गई हैं। यहां सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, घड़े, सुराही और खिलौनों की दुकान लगी हैं। मंदिर के पुजारी हाकिम दास के अनुसार य...