बदायूं, फरवरी 12 -- खेड़ा बुजुर्ग बसंत नगर रोड स्थित ब्रह्मदेव महाकालेश्वर मंदिर पर मंगलवार को शिव परिवार, राम दरबार, हनुमानजी एवं महाकालेश्वर शिवलिंग सहित 11 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ की गई। पंडित धनीराम मिश्रा ने अपने साथी रामकुमार शर्मा, उमेश मिश्रा के साथ विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ जाप कर मूर्तियों की प्रतिष्ठा करायी। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मूर्तियों को नगर भ्रमण कराया गया। भ्रमण यात्रा खेड़ा नवादा, पुरानी चुंगी, शहबाजपुर चौराहा, लोची नगला होते हुए बसंत नगर रोड पर स्थित महाकालेश्वर ब्रह्मदेव मंदिर पर संपन्न हुई। नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने जय श्री राम, हर हर महादेव, जय माता दी, बाबा ब्रह्मदेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय कर दिया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हवन यज्ञ के मुख्...