बदायूं, जून 29 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव स्थित ब्रह्मदेव मंदिर परिसर में एक युवक द्वारा नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में धार्मिक तनाव का माहौल बन गया है। हेड कांस्टेबल कांस्टेबल ने वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस वीडियो को दो से तीन महीना पुराना बता रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। दातागंज कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल विश्वजीत सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह 28 जून को गश्त के दौरान पापड़ मंदिर के पास पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने उन्हें एक वीडियो दिखाया। वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति मंदिर परिसर में नमाज़ अदा करता दिख रहा है। वीडियो करीब दो-तीन महीने पुराना बताया गया है। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान गांव डहरपुर ...