बेगुसराय, जुलाई 15 -- बखरी, निज संवाददाता। ब्रह्मदेवनगर एवं निशिहरा के बीच चन्द्रभागा नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता से वादा किया था, आज वादा पूरा कर रहे हैं। हालांकि, विपक्ष में रहते हुए इस पुल के साथ-साथ छह अन्य पुल को स्वीकृत करवाना चुनौतीपूर्ण कार्य था। लम्बे संघर्ष के बाद सफलता मिली है। विधायक ने कहा कि कुल छह करोड़ सैंतालीस लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण होगा। कनीय अभियंता नरेंद्र ने बताया कि पुल बनाने के लिये जीवा कंस्ट्रक्शन को नामित किया गया है। पुल नहीं रहने के कारण इलाके के कई लोगों की जान जा चुकी है। सनद रहे कि इस पुल की मांग वर्षों से की जा रही थी,लोगों को बखरी बाजार एवं सोनिहार,बहादुरपुर की ओर जाने के लिये रेलवे पुल पार कर जाना पड़ता था। कई बार रेलव...