मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाने पर शुक्रवार को एसएसपी सशील कुमार ने जनता दरबार लगाया। शिकायत की गई कि गोला पर मिरचाई मंडी के मुहाने पर कब्जा खाली कराने के बावजूद सब्जी विक्रेता मौजूद रहते हैं और सब्जी का कूड़ा सड़क पर ही डाल देते हैं। इससे जाम लगता है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने नगर थानेदार कमलेश कुमार को कूड़ा फेंकने वालों पर निगम अधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भाजपा नेता रवि गुप्ता ने ब्रह्मण टोली मोहल्ले में पोखर पर अवैध कब्जा करने का मुद्दा उठाया। बताया कि इसी तरह धीरे-धीरे शहर में कई पोखर का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। एसएसपी ने एएसपी सुरेश कुमार को पोखर पर कब्जे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा। वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने प्रोटेक्शन गैंग के सरगनाओं पर कार्रवाई का ...