गाजीपुर, नवम्बर 12 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रामलीला मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्रीहरिकथामृत महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार की देर शाम हुआ। इस कार्यक्रम में भजनों, प्रवचनों और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने इसमें भाग लेकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया। कथावाचक स्वामी अर्जुनानंद ने कहा कि हरि की कथा अनंत है और गुरु की कृपा से प्राप्त ब्रह्मज्ञान ही सच्चा आध्यात्मिक विज्ञान है। उन्होंने बताया कि गुरुओं की सात श्रेणियों में केवल सप्तम श्रेणी के गुरु ही पूर्ण सद्गुरु कहलाते हैं, जो भक्तों के भीतर ईश्वर के प्रकाश का साक्षात्कार कराते हैं। वहीं स्वामी कमल ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य भक्ति और ज्ञान के माध्यम से मानव में सक...