मेरठ, जून 9 -- मेरठ। रविवार को जागृति विहार सेक्टर चार में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में सत्संग प्रवचन और भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजनों से सतगुरु की महिमा को उजागर किया गया। ब्रह्मज्ञानी शिष्य-शिष्याओं ने रुद्री पाठ का उच्चारण कर सत्संग का शुभारंभ किया। साध्वी सिद्धयोगा भारती ने प्रवचन करते हुए कहा कि हम सब एक ऐसे उच्च तकनीकी गैजेट के युग में जी रहे हैं, जहां स्मार्ट फोन का एक बटन दबाते ही देश विदेश की हर बड़ी छोटी खबर हमें मिल जाती है, लेकिन इस तकनिकी दुनिया में हम अपने अंदर नहीं झाँक पा रहे हैं। वास्तविक सुख और शांति कहीं बाहर नहीं, बल्कि मनुष्य के भीतर वास करते हैं। शास्त्रों में तो यहां तक वर्णित है कि पूर्ण गुरु द्वारा प्रदत्त ब्रह्मज्ञान ही मानव जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान होता है। सत्संग के बाद भंडारा कर ...