पीलीभीत, अप्रैल 25 -- ब्रह्मचारी घाट पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में देरी की शिकायत पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के निर्देश पर गुरुवार को लखनऊ से पर्यटन विभाग की टीम पहुंची। सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ ब्रह्मचारी घाट क्षेत्र पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने काम में देरी पर नाराजगी जताई। साथ ही डेढ़ माह में काम पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सिंचाई और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने तय किया कि बांस लगाकर मिट्टी के कट्टे डालकर देवहा नदी की धारा को मोड़ा जाएगा और रिटेनिंग वॉल बनेगी। वार्ड 15 के सभासद वतनदीप मिश्रा ने भी अपनी बात रखी। बता दें कि पिछले दिनों पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लखनऊ में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम से मुलाकात की थी। इसी क्रम में लखनऊ से यहां पहुंची...