शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य और अध्यापकों पर विद्यालय में अराजकता और अभद्रता करने और कर्मचारी से मारपीट करने का मुकदमा लिखवाया गयस है। यह मुकदमा स्वामी धर्मात्मानन्द सरस्वती ने कोतवाली थाने में लिखाया है।आरेाप है कि महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य करूणा शंकर तिवारी व अन्य सहयोगी प्राध्यापकों द्वारा बुधवार को परिसर में दरवाजे के ताले तोड़ना व फर्नीचर पटके गए। प्रबन्धन तंत्र द्वारा सफाई व्यवस्था में लगाये गए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पवन कुमार के साथ मारपीट करने के साथ उसे परिसर से आक्रमक रूप से बाहर निकाला गया। कार्यवाहक प्राचार्य करुणा शंकर तिवारी द्वारा ऊचे स्वर में प्रबन्धन तंत्र के पदाधिकारियों के गाली, गलौज एवं धमकीं युक्त अभद्र टिप्पणियां की गई हैं, जिससे शिक...