उत्तरकाशी, सितम्बर 24 -- राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। यहां अध्यक्ष समेत अन्य 06 पदों के सापेक्ष 05 पदों पर ही एक-एक नामाकंकन हुआ। जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गए। जबकि सह सचिव पद पर कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाने के कारण पद रिक्त रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सपना कश्यप ने बताया कि अध्यक्ष पद पर विजय कुमार, उपाध्यक्ष पद पर इशिका, सचिव पद पर मंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर एकता तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहित कुमार को निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निर्विरोध संपन्न होने पर चुनाव अधिकारी डॉ एसएल गौतम, प्रोफेसर आर एस असवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...