गोपालगंज, अगस्त 17 -- उचकागांव,एक संवाददाता। ब्रह्माकुमारी के मीरगंज सेवा केंद्र में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमें कई बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा का रूप धर कर लोगों का मन लुभाया। इसमें श्रीकृष्ण जी के रूप में अनंता बहन और श्रीराधा के रूप में काजल बहन उपस्थित थी। केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी सुनीता बहन ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का संदेश यह है कि भारत देश में मनाए जाने वाले पर्व और जयंती मनुष्य को उसकी विवेचना करने, उनकी महानताओं को आत्मसात करने तथा स्मृतियों को ताजा करने का होता है। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण को झूले में झुलाया गया और केक कटिंग कर रास लीला आदि आयोजन किया गया। मौके पर बीके सुनीता बहन,बीके उर्मिला बहन, बीके निर्जला बहन,आयूषी बहन,सुष्मिता, रितिका,जानवी...