भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला शाखा के सभागार में गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीके अनीता के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और उसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. महेश रॉय, डॉ. ज्योत्सना और डॉ. पंजीकार उपस्थित रहे। इस दौरान बीके अनीता ने अतिथियों को पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की शपथ ली। अंत में पौधरोपण भी किया गया। मौके पर बीके रूपाली, बीके मनीषा, बीके अनिल, राजेंद्र सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...