भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भागलपुर शाखा में शनिवार को बी.के. अनीता दीदी के नेतृत्व में रक्षाबंधन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दीदी ने उपस्थित सदस्यों को राखी बांधते हुए भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व समझाया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी, डीआईजी, एसडीएम, मेयर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को राखी बांधी गई। इसके साथ ही सेंट्रल जेल व कैंप जेल के बंदी कैदियों, मीडिया कार्यालयों और बैंको में जाकर भी राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन भारत की संस्कृति, मानवीय मूल्यों और आध्यात्मिक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला पर्व है l यह भगवान के प्यार और पवित्रता की प्रतिज्ञा का प्रतीक है, जो हमें अहंकार, नफरत, अशांति और...