मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- श्री राम ग्रुप आफ कॉलिजेज के संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ तथा समस्त स्टाफ को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी। इस दौरान सभी से बुराईयां त्यागने का संकल्प लिया। श्री राम कालेज मुजफ्फरनगर में एक विशेष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने कालेज संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ तथा समस्त स्टाफ को राखी बांधकर उन्हें सम्मान और स्नेह प्रदान किया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने सभी स्टाफ को तिलक लगाया, राखी बांधी और मिठाई खिलाई उनके कल्याण व सुरक्षा की कामना करते हुए रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह आत्मिक शुद्धता और नकारात्मकता से मुक्ति का भी संदेश देता है। इस अवसर पर डा. एसएन ...