लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से गोमती नगर के ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र में विश्व बंधुत्व दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर लगा। तीन दिन के शिविर में करीब 70 यूनिट रक्तदान हुआ। लोकबंधु की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता, एमएस डा. अजय शंकर त्रिपाठी ने इस कार्य के लिए ब्रह्मकुमारी संस्था का आभार जताया। डा.अजय शंकर ने बताया कि अस्पताल में सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) एफेरेसिस सुविधा शुरू कर दी गई है। ब्लड बैंक में एडवांस जेल तकनीक की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से मरीजों को क्रॉस-मैचिंग करके ब्लड कंपोनेंट्स की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...