लातेहार, अगस्त 18 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित जेआरजी बैंक के समीप अरविंद कुमार के मकान में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पाठशाला का शुभारंभ रविवार को हुआ। पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव, ब्रह्मकुमारी लातेहार सेवा केंद्र की बहन अमरमणि, बीके गुड़िया ने सयुंक्त रूप से झंडारोहण व फीता काटकर किया। बहन अमरमणि ने उपस्थित लोगों को बताया कि पाठशाला में राजयोग द्वारा तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे व संध्या 4 बजे से 7 बजे तक पाठशाला बीके गुड़िया बहन द्वारा शाखा पाठशाला चलाई जाएगी। पाठशाला में किसी वर्ग के बच्चे बड़े महिला पुरूष निःशुल्क शामिल हो सकते है। मौके पर बीके चंद्रेश भाई, रंजू माता, निर्मला माता, सविता बहन,अरविंद कुमार, राजन कुमार, जगु भाई,...