मेरठ, मई 4 -- मेरठ। प्रभात नगर में ब्रह्मकुमारीज राजयोग केंद्र के भवन का शनिवार को उद्घाटन किया गया। सभी के जीवन में सुख शांति की कामना की गई। ब्रहमकुमारी राजयोगिनी सुदेश दीदी और चक्रधारी दीदी ने कहा स्वस्थ समाज वही है जहां परस्पर भाईचारा सुख-शांति है। ब्रह्माकुमारी बहनें व्यक्ति को उसकी वास्तविक पहचान से अवगत कराती हैं। उसे आत्म अनुभूति के स्तर पर ले जाती हैं। रसिया के राजयोग केंद्र की निर्देशिका और राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन माउंट आबू के महिला प्रभाग की अध्यक्ष राजयोगिनी चक्रधारी दीदी ने कहा हर व्यक्ति को राजयोग सीखना चाहिए। सुनीता दीदी ने शहरवासियों से मिले सहयोग पर आभार जताया। शिव वरदान भवन प्रभात नगर की संचालिका ब्रह्माकुमारी श्वेता बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...