बोकारो, फरवरी 16 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। ब्रहमऋषि युवा मंच के अध्यक्ष भागीरथ शर्मा के अगुवाई में चास चंदनकियारी के अलग अलग गांवों में पहुंचकर 23 फरवरी के फतुडीह में निर्धारित वनभोज सह मिलन समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमत्रण पत्र का वितरण कर अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की गई। संरक्षक सत्यनारायण सिंह चौधरी ने बताया कि कलिकापुर,आगरडीह,मृद्या,डाबर,टुपरा,काशीझरिया समेत अन्य गांवों में कुटुम्ब जनों से वनभोज के एजेंडा को बताते हुए शामिल होने की अपील की गई। इसी प्रकार प्रोफेसर शरत चन्द्र शर्मा,बासुदेव सिंह चौधरी समेत अन्य ने टुघरी,बिजुलिया,समेत अन्य गांवों में निमंत्रण कार्ड का वितरण किया गया। रविवार को शाम को फतुडीह में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करते हुए अंतिम रूप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...