उत्तरकाशी, सितम्बर 27 -- राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल और राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ब्रह्मखाल में विजय कुमार तथा चिन्यालीसौड़ में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अम्बिका निर्विरोध अध्यक्ष बनीं हैं। राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल के प्राचार्य डॉ. सपना कश्यप ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष समेत अन्य 06 पदों के सापेक्ष 05 पदों पर ही एक-एक नामांकन हुए। जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गए। जबकि सह सचिव पद पर कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाने के कारण पद रिक्त रहा। बताया कि इनमें अध्यक्ष पद पर विजय कुमार, उपाध्यक्ष पद पर इशिका, सचिव पद पर मंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर एकता तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहित कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं दूस...