बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- हिन्दुस्तान असर : ब्रहगावां-फकरी खंधे को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की तैयारी शुरू हफ्तेभर में नजरी नक्शा, भूखंडों व प्रभावित रैयतों की संख्या की सीओ सौंपेंगे रिपोर्ट एडीएम, सीओ, राजस्व कर्मचारी व अन्य अधिकारियों ने जमीन का किया भौतिक निरीक्षण फोटो : ब्रहगावां-फकरी : ब्रहगावां-फकरी खंधे का अवलोकन करते अधिकारी व स्थानीय लोग। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड के ब्रहगावां-फकरी खंधे को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। हफ्तेभर में नजरी नक्शा, भूखंडों व प्रभावित रैयतों की संख्या की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश सीओ को दिया गया है। इसके बाद उद्योग विभाग, बियाडा व प्रशासनिक अधिकारियों की विशेषज्ञ टीम रिपोर्ट का अध्ययन करेगी। संभावित त्रुटियों में सुधार लाने के बाद जिला प्रशासन इस खंधे को औद्...