बिजनौर, अप्रैल 23 -- डीएम जसजीत कौर ने मलिन बस्ती का निरीक्षण कर साफ-सफाई, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। डीएम के निरीक्षण से पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को मोहल्ला निकम्माशाह में मलिन बस्ती में पहुंची डीएम जसजीत कौर ने डोर टू डोर जाकर मलिन बस्ती के परिवारों का हाल जाना। शासन की योजनाओं की लाभार्थियों से जानकारी ली। कॉलोनी के परिवारों ने डीएम से बारात घर बनवाये जाने सहित राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने में की मांग की। जिस पर डीएम ने सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाने के आदेश दिए। डीएम ने मलिन बस्ती की साफ-सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। ईओ को दिशा-निर्देश देते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय का नि...