सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हो रही भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास आचार्य अशोक अवस्थी ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि ब्रम्ह मुहूर्त की निद्रा पुण्य का नाश करने वाली है। सूर्य उदय से डेढ़ घंटे पूर्व उठ जाना चाहिए। दोनों हाथों की हथेलियों के अग्रभाग में लक्ष्मी, मध्य भाग में सरस्वती व मूल भाग में ब्रम्हा जी का दर्शन करना चाहिए। भूमि का वंदन करना चाहिए। मांगलिक वस्तुओं का दर्शन करते रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...