जामताड़ा, अगस्त 3 -- ब्रम्हाजी के मानस पुत्र कर्दम मुनी के नाम पर हुई थी कर्दमेश्वर मंदिर की स्थापना नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाला नीचेटोला स्थित मुगल कालीन शिवमंदिर लगभग 435 वर्षों से श्रद्धा एवं भक्ति का केंद्र बना हुआ है तथा अटूट श्रद्धा की अद्भुत छटा बिखेर रहा है। प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि, चड़क पूजा तथा श्रावण माह में स्थानीय एवं दुर दराज से आए श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा रहता है।मंदिर की स्थापना के पीछे एक अद्भुत एवं रोचक कहानी है। मंदिर के संस्थापक तत्कालीन राजा ठाकुर बुद्धदेव प्रसाद सिंह के वंशज विजय कुमार सिंह ने बताया कि ब्रम्हा जी के मानस पुत्र कर्दम मुनी के नाम पर मंदिर की स्थापना तत्कालीन राजा ठाकुर बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने कराई। ज्ञात हो कि 16वीं शताब्दी में सन 1590 के आस-पास कर्दम मुनी निर्जन जंगल में तपस्या कर...