मधुबनी, अगस्त 24 -- रहिका, निज संवाददाता । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र लहेरियागंज के स्वदर्शन भवन के सभागार में संस्था के पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाश मणी के 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सिविल सर्जन, एडीएम, ब्रह्माकुमारी बहनों एवं अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पांच दर्जन से अधिक रक्तवीरों ने अपना एक यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एनसीसी कैडेट, स्थानीय नागरिक, विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साह चरम पर था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कुमार ने बताया कि संस्था के द्वारा र...