लखीसराय, अगस्त 18 -- बड़हिया,एक संवाददाता। राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले ब्रम्हर्षि स्वाभिमान सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को बड़हिया से ब्रम्हर्षि समाज के लोग बड़े उत्साह और जोश के साथ निकले। सुबह से ही नगर और आसपास के क्षेत्रों में माहौल उत्सवी बना रहा। जानकारी अनुसार बड़हिया से दर्जनों वाहनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग विशाल काफिला के साथ सम्मेलन स्थल पटना की ओर रवाना हुआ। वाहनों पर समाज के ध्वज और पोस्टर लगे रहे। बड़हिया निवासी सह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव समेत अन्य समाजसेवियों ने बताया कि यह सम्मेलन समाज की एकता, अधिकार और स्वाभिमान को मजबूत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। बड़हिया से इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकजुट होकर पटना पहुंचना समाज की शक्ति और संगठित चेतना का प्रतीक म...