कानपुर, मई 25 -- कानपुर। मयूर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 22 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वॉरियर्स को छह विकेट से हराया। भारत क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा बली ने 46 रन, गौरव पाठक ने 40 रन, विजय सिंह ने 26 रन और गोपाल सिंह ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में भूपेंद्र व इरफान रहमानी ने चार-चार खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से हमजा रहमान ने 59 रन और जाहिद ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में चारु सोनकर और शैलेंद्र शुक्ला को दो-दो सफलता मिली। भूपेंद्र को मैन ऑ...