देहरादून, जनवरी 16 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रदर्स क्लब और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीत दर्ज की। इसी के साथ दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में शुक्रवार को दो प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में टॉस जीतकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीमती लाल स्पोर्ट्स की टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। शौर्य चौहान ने 52, सत्या ने नाबाद 60 रन और डी. शर्मा ने 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की गें...