रांची, अक्टूबर 4 -- रांची। ब्रदर्स एकेडमी में निदेशक पारस अग्रवाल ने शनिवार को 'मिशन एडमिशन 2026' के तहत जी-सैट परीक्षा का ब्रोशर जारी किया। बताया कि जी-सैट परीक्षा 12 अक्तूबर, 2 नवंबर और 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिशन प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी और नए सत्र की कक्षाएं मार्च से प्रारंभ होंगी। विद्यार्थी वेबसाइट www.brothersacademy.co.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। निदेशक ने कहा कि ब्रदर्स एकेडमी अपनी मजबूत फैकल्टी टीम, प्रभावी शिक्षण पद्धतियों और हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए जानी जाती है। अधिक जानकारी के लिए, छात्र एकेडमी के परामर्शदाताओं से फोन पर बात कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...