रांची, दिसम्बर 14 -- रांची। ब्रदर्स एकेडमी ने रविवार (14 दिसंबर) को अपनी स्थापना के 14 गौरवशाली वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर संस्था के निदेशक पारस अग्रवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2011 में शुरू हुई यह संस्था आज न केवल झारखंड में, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित नाम बन चुकी है। अग्रवाल ने बताया कि इन 14 वर्षों में ब्रदर्स एकेडमी ने सिर्फ एक कोचिंग संस्थान के रूप में नहीं, बल्कि छात्रों के सपनों को सही दिशा देने वाले एक संपूर्ण शैक्षणिक इकोसिस्टम के रूप में अपनी पहचान बनाई है। संस्था से अब तक हजारों छात्रों ने जेईई, नीट और अन्य शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है। उन्होंने संस्था की सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के अटूट विश्वास और शिक्षकों व मेंटर्स के अथक समर्पण को दिया।

हिंदी ह...