मथुरा, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की जिला स्तरीय नियोजन एवं विकास समिति की बैठक बुधवार को परिषद सभागार में हुई। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े वन विभाग की आपत्तियों के निस्तारण में हो रही देरी पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कोकिलावन परियोजना की टेंडरिंग में विलंब पर वन विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरी स्थिति प्रमुख सचिव को भेजने के निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित बैठक में सीईओ सूरज पटेल ने कहा कि मथुरा सामान्य जनपद नहीं है। मथुरा, अयोध्या और काशी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में हैं, इसलिए सभी सरकारी एजेंसियों को उसी गंभीरता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के ब्रज विकास विजन को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना ही सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीईओ ने वन विभाग से संब...