प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ पंद्रह अगस्त से होगा। महोत्सव के शुभारंभ पर शाम चार बजे से ब्रज यूथ फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गीता से अवसाद और तनाव से अवसाद विषय पर एक विशेष सत्र होगा। कीर्तन रॉक बैंड की प्रस्तुति होगी, शाम 7.30 बजे से मंदिर परिसर में फूलों की होली खेली जाएगी राधा कृष्ण झूलन उत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी सोमवार को मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री जय प्रकाश ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को उत्सव के लिए शाम सात बजे से रात 11 बजे तक ठाकुर जी का पंच द्रव्य से अभिषेक और रात 11 से 12 बजे तक कलशों से महाभिषेक किया जाएगा। ठाकुर जी व राधारानी के लिए वृंदावन से चार लाख रुपये की तीन रत्नजड़ित पोशाक मंगाई गई है। जिसे मध्यर...