पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ब्रज मोहन ठाकुर विधि महाविद्यालय पूर्णिया में नवप्रवेशी छात्रों के लिए सत्र 2025-26 के स्वागत एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह द्वारा स्वर्गीय ब्रज मोहन ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कुलपति सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों से पांच मूलभूत बिंदुओं में नियमित उपस्थिति, सकारात्मक सहयोग, कड़ी मेहनत, लगनशीलता तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप कुलपति पवन कुमार झा, स्टेट काउंसिल के सदस्य राजी...