चमोली, मार्च 12 -- बुधवार को कर्णप्रयाग में बच्चों की टोलियों ने अबीर और गुलाल लगाकर होली खेली। दिनभर बाजार, गली मोहल्ले और गांव.. ब्रज में होली कैसे खेलूं सावरिया के संग, रंगी बिरंगी होली है आदि कर्णप्रिय गीतों से गूंजते रहे। इस दौरान होल्यारों ने कर्णप्रयाग के पुजारी गांव, शक्तिनगर, बहुगुणानगर, अपर बाजार, बस स्टेशन, तहसील कॉलोनी, सेमी, देवतोली, प्रेमनगर व सांकरी सेरा में ढोल दमाऊं व गाजे बाजे की थाप पर होली के गीत गाकर शानदार नृत्य किया। होली के त्योहार के लिए कर्णप्रयाग, सिमली, आदिबदरी, थराली, देवाल, गोचर, लंगासू, नंदप्रयाग, नौटी, नंदासैंण सहित गांवों में दुकानें रंगों से सजी हैं। लोग घरों में पकवान बनाकर होली का आनंद मना रहे हैं। स्कूलों में भी बच्चे होली खेलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...