मथुरा, फरवरी 27 -- सांसद हेममामिलनी के प्रयासों से फिल्म शोले व सीता और गीता जैसी चर्चित फिल्मों के निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी अपनी नई फिल्म का फिल्मांकन ब्रजभूमि में ही करेंगे। फिल्म में सांसद हेमामलिनी भी किरदार निभाएंगी। सांसद हेमा मालिनी ब्रज के कलाकारों को उच्चस्तरीय मंच देने के साथ-साथ बालीवुड तक उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए प्रयासरत हैं। उनके इन्हीं प्रयासों के चलते बालीवुड के प्रख्यात निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी बीती रात अपनी पत्नी किरन सिप्पी व मुंबई से अपनी टीम के साथ वृंदावन पहुंचे। बुधवार को सांसद हेमा मालिनी के ओमेक्स सिटी आवास पर श्री सिप्पी और उनकी टीम के सदस्यों के साथ फिल्म के लिए कलाकारों के ऑडीशन व शूटिंग स्थलों के अवलोकन पर मंथन किया। टीम ने रमेश सिप्पी व उनकी पत्नी किरन सिप्पी के निर्देशन में उनकी...