हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 17 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव संचालन समिति की तीसरी बैठक मंगलवार को एक होटल में बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश चाहर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल अकेले मैदान में उतरेगी। पंचायत चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने बताया कि पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर प्रदेश स्तर की एक अहम बैठक लखनऊ में पहले ही सम्पन्न हो चुकी है, जिसमें रालोद के प्रदेशभर के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल हुए थे। इसके बाद हस्तिनापुर क्षेत्र की बैठक मेरठ में आयोजित हुई और अब बृज क्षेत्र की तीसरी बैठक मथुरा में की गई। यह भी पढ़ें- ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पर मुकदमा बैठक में नवनिर्...