अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की बुधवार को मैरिस रोड स्थित एक मैरिज होम में बैठक हुई। ब्रज जोन के प्रभारी प्रदीप माथुर ने संगठन सृजन को लेकर बैठक की। प्रदीप माथुर ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष जिन्होंने अभी तक नहीं बना पाए हैं वह पूरा करें। कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन से मजबूत होगी। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि सभी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करें। कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबैरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक मौका दिया है। संगठन से जुड़कर काम करें और जिम्मेदारी को निभाएं। जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने कहा कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उसको कार्यकर्ता के सहयोग से पूरा करूंगा। मोहम्मद जियाउद्दीन राही जिला संगठन उपाध्यक्ष ने कहा...