मथुरा, अक्टूबर 10 -- वृंदावन के गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी सभागार में विजन इंडिया-2047 के अंतर्गत ब्रज के तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन की संभावनाएं विषय पर एक विचार संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में संत-महात्माओं, विद्वानों और समाजसेवियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। महंत फूलडोल बिहारीदास महाराज ने कहा कि योगी सरकार के प्रयासों और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सक्रियता से ब्रज शीघ्र ही विश्व के प्रमुख आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित होगा। इसके लिए मंदिरों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का विस्तार, कुंडों व वनों का संरक्षण तथा तीर्थों की प्राचीनता के अनुरूप विकास आवश्यक है। बाबा बलराम दास ने ब्रज के मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर बल दिया। उमापीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण युग के प्राचीन स्थलों के संरक्षण का ...