मथुरा, दिसम्बर 14 -- राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रज के दो पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। इसमें नीलम सिरोही ने स्वर्ण एवं रवि कुंतल ने रजत पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया है। इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में 11 से 14 दिसंबर तक हुआ था। चैंपियनशिप में मथुरा के पहलवान रवि कुंतल ने फ्री स्टाइल 70 किग्रा भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत जीता है, वहीं महिला वर्ग में नीलम सिरोही ने 53 किग्रा भार वर्ग में दमदार खेलकर स्वर्ण पदक जीता है। यहां यूपी कुश्ती टीम ने उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा पहलवान एवं जिला महासचिव जनार्दन सिंह पहलवान की सहमति से टीम मैनेजर पवन कुमार गोला के नेतृत्व में भाग लिया था। टीम के मैनेजर पवन कुमार गोला ने बताया कि इसमें जिल...